छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की अहम बैठक सम्पन्न
admin |
24 Aug 2025
रायपुर। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश संरक्षक श्री टी.एस. सिंह कंवर और प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश रात्रे ने करीब तीन घंटे तक गहन चर्चा की। इस बैठक में प्रदेश स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. संजय निराला भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन की मजबूती, अनुशासन, सामाजिक गतिविधियों और पत्रकारों के प्रशिक्षण को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कुल नौ बिंदुओं पर विशेष निर्देश जारी किए गए, जिनमें—
✅ संगठनात्मक अनुशासन पर जोर
✅ सदस्यता अभियान को पारदर्शी बनाना
✅ स्वास्थ्य, शिक्षा व सहयोग कार्यक्रम चलाना
✅ निष्पक्ष पत्रकारिता और समाजहित में रिपोर्टिंग
✅ जिले व संभाग स्तर पर नियमित बैठकें
✅ सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
✅ पत्रकारों के लिए कार्यशाला व डिजिटल प्रशिक्षण
✅ हाईटेक डिजिटल प्रणाली www.cgmaorg.in का अनिवार्य उपयोग
✅ सभी सदस्यों का ऑनलाइन पंजीयन सुनिश्चित करना
बैठक में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि संगठन की गतिविधियाँ पूरी तरह अनुशासित, पारदर्शी और समाजहितकारी हों। साथ ही पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे संगठन के निर्णयों का पालन करते हुए पत्रकारों की ताकत को एकजुट करें।