छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन संगठन के मार्गदर्शन में स्कूल में मनाया गया "प्रकृति रक्षाबंधन"
admin |
15 Aug 2025
घाटलोहंगा। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन संगठन के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाटलोहंगा में "प्रकृति रक्षाबंधन" कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में भुवनेश्वर कश्यप ने कहा कि पेड़ लगाना जितना आवश्यक है, उतना ही उनका संरक्षण करना भी हमारा कर्तव्य है। जिस प्रकार रक्षाबंधन पर हम अपने प्रियजनों को रक्षा का वचन देते हैं, उसी प्रकार आज हम प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दिनेश देवांगन, शिक्षक श्याम सुंदर पांडे, शिक्षिका मनीषा देवांगन, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी नितेश देवांगन, शिक्षिका निरू मिश्रा, हेमलता केकती, मीना नेताम, शिक्षक जीवन पाणिग्रही, छात्र-छात्राएँ, बस्तर कश्यप, न्यूज़ कैमरा मैन मिथुन बघेल, भुवनेश्वर कश्यप (उपाध्यक्ष, बस्तर जिला, छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन) एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।