छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन ने मनाया मित्रता दिवस हरियाली के साथ
admin |
15 Aug 2025
छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं संभाग अध्यक्ष श्री गोपी वर्मा के मार्गदर्शन में, जनहित में सामाजिक जागरूकता व संगठन के लक्ष्यों की पूर्ति के उद्देश्य से दुर्ग जिला इकाई सतत् रूप से सक्रिय है। जिला अध्यक्ष अभिषेक साहू के नेतृत्व में संगठन की टीम लगातार सामाजिक सरोकारों में भागीदारी निभा रही है।इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत ग्राम खुरसुल में छायादार एवं फलदार पौधे रोपे गए।
पौधारोपण के साथ ही उनकी देखभाल व सुरक्षा का भी संकल्प लिया गया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा तथा जनमानस में हरियाली के प्रति संवेदना जागृत करना है। आयोजन में दुर्ग संभाग कोषाध्यक्ष श्री लोकेश नाग, जिला अध्यक्ष अभिषेक साहू, संयोजक श्री रोहितास सिंह भुवाल, सचिव खेमराज निषाद, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण साहू समेत अनेक स्थानीय युवा शामिल हुए और पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में सहभागी बने।छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की यह पहल एक प्रेरणास्रोत है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।