छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन, जिला जांजगीर-चांपा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न
admin |
15 Aug 2025
जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक जिला मुख्यालय में उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। यह बैठक संरक्षक श्री टी.एस. सिंह कंवर के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश रात्रे के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
बैठक में संभाग अध्यक्ष श्री महेंद्र अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री शनि सूर्यवंशी ने की।
इस अवसर पर संभाग उपाध्यक्ष श्री धनवीर जाहिरे, संभाग महासचिव श्री नवीन जांगड़े, जिला एवं तहसील स्तरीय पदाधिकारी और जिले के सम्माननीय वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी योजनाएं, पत्रकार सुरक्षा, और सामाजिक दायित्वों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने विचार साझा करते हुए संगठन को और अधिक प्रभावशाली एवं सक्रिय बनाने पर जोर दिया।
छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की यह बैठक संगठन की एकजुटता और सशक्त नेतृत्व का प्रतीक बनी।